in-the-presence-of-amit-shah-the-state-bjp39s-39town-hall39-program-titled-39leading-assam39
in-the-presence-of-amit-shah-the-state-bjp39s-39town-hall39-program-titled-39leading-assam39

अमित शाह की उपस्थिति में प्रदेश भाजपा का ‘अग्रगामी असम’ शीर्षक से 'टाउन हाल' कार्यक्रम

गुवाहाटी, 14 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी भाजपा के खानापाड़ा स्थित असम प्रदेश चुनावी मीडिया सेंटर में रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तथा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक पवित्र मार्घेरिटा ने कहा कि सोमवार को असम के राजनीतिक क्षेत्र में प्रदेश भाजपा की ओर से एक नई पहल शुरू की जाएगी। इसके तहत प्रदेश भाजपा की ओर से ‘अग्रगामी असम’ शीर्षक से एक 'टाउन हॉल' कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए विश्व के विभिन्न स्थानों के नेताओं के साथ प्रत्यक्ष तथा वर्चुअली सैकड़ों लोग सीधे संपर्क कर सकते हैं तथा वक्ता और उपस्थित लोग आपस में बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र को प्रमुखता देने वाली भाजपा ने विधानसभा चुनाव में ऐसी व्यवस्था के जरिए चुनाव प्रचार जारी रखने के समानांतर भाजपा राज्य की जनता के मन की बातों को समझने का प्रयास करेगी। प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को श्रीमंत शंकरदेव कला क्षेत्र के प्रांगण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में असम में पहली बार चुनाव प्रचार में टाउन हॉल कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके जरिए सीधे श्रीमंत शंकरदेव क्षेत्र में प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया के करीब डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को अमित शाह संबोधित करेंगे। गुवाहाटी के साथ एक ही समय में जोरहाट, तेजपुर, नलबाड़ी, सिलचर से कई हजार कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और केंद्रीय मंत्री के साथ बातचीत करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री तथा राज्य के सामाजिक राजनीतिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता अपना विचार व्यक्त करेंगे। इसके साथ ही उनसे सीधे सवाल जवाब भी पूछे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न स्थानों में इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया के अलावा भाजपा के ऑडियो विजुअल संयुक्त वाहनों के जरिए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने कहा, परोक्ष रूप से भाजपा के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा असम प्रभारी बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया भी उपस्थित रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक ध्रुवज्योति मरल, चुनाव मीडिया प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ देवोजीत महंत भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in