in-fakiragram-chhath-vratdharis-offered-arghya-to-the-astral-sky
in-fakiragram-chhath-vratdharis-offered-arghya-to-the-astral-sky

फकीराग्राम में छठ व्रतधरियों ने दिया अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य

कोकराझार (असम), 18 अप्रैल (हि.स.)। देश के अनन्य हिस्सों की तरह कोकराझार जिला के फकीराग्राम थाना क्षेत्र में सूर्य षष्ठी छठ पूजा समिति द्वारा बनारस पंचांग के अनुसार चैत महीने के षष्ठी तिथि पर छठ व्रतधरियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। रविवार की सुबह से ही फकीराग्राम में सूर्य षष्ठी छठ पूजा समिति द्वारा फकीराग्राम स्थायी घाट की मरम्मत कर हेल नदी घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया था। व्रतधरियों के सुविधाओं के मद्देनजर सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया था। दोपहर से ही फकीराग्राम के विभिन्न क्षेत्रों से व्रतधरा अर्घ्य देने के घाट पहुंचे। शाम लगभग 05.45 बजे स्थानीय पुजारी प्रमोद पाण्डेय के दिशा निर्देश के तहत व्रतधरियों ने कच्चे दूध से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही डाला अपने सिर पर लेकर घर की ओर रवाना हुए। सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूजा का समापन होगा। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in