governor-administered-the-oath-of-office-and-secrecy-to-apsc-president
governor-administered-the-oath-of-office-and-secrecy-to-apsc-president

राज्यपाल ने एपीएससी अध्यक्ष को दिलाई पद एवं गोपनियता की शपथ

गुवाहाटी, 09 फरवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी ने मंगलवार को यहां राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में राजीव कुमार बोरा को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान असम सरकार के मुख्य सचिव के जिष्णु बरुवा ने समारोह की कार्यवाही शुरू करने के लिए राज्यपाल से अनुमति मांगी। एपीएससी के सदस्य, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पबन बरठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस भास्कर, प्रमुख सचिव (प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण विभाग) नीरज वर्मा, आयुक्त और राज्यपाल के सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदरम, उपायुक्त कामरूप (मेट्रो) बिश्वजीत पेगू, पुलिस आयुक्त एमपी गुप्ता के साथ ही अन्य कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / अरविंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in