gauhati-university-postpones-postgraduate-first-semester-examination-after-heavy-protest-from-students
gauhati-university-postpones-postgraduate-first-semester-examination-after-heavy-protest-from-students

विद्यार्थियों के भारी विरोध के बाद गौहाटी विवि ने स्थगित की स्नातकोत्तर पहले सेमेस्टर की परीक्षा

गुवाहाटी, 20 अप्रैल (हि.स.)। देश भर के साथ-साथ असम में भी कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए गौहाटी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी प्रथम स्नातकोत्तर वर्ग की परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की मांग करते हुए पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। विद्यार्थियों की मांग पर विवि प्रबंधन चर्चा करने को तैयार हो गया। स्नातकोत्तर छात्र संघ और गौहाटी विश्वविद्यालय के अधिकारियों के बीच सोमवार को हुई चर्चा के बाद पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 अप्रैल तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले यह परीक्षा 19 अप्रैल से आयोजित की गई थी। विद्यार्थियों के विरोध के चलते गौविवि प्रबंधन परीक्षा को अगले 10 दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। आगामी 30 अप्रैल से पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम सेमेस्टर (थ्योरी) परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी जल्द ही एक नई सूची जारी करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से गौविवि के विद्यार्थी परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम जारी रखे हुए थे। यहां तक कि सोमवार को विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने धरना भी दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in