dr-vishwasharma-worshiped-after-reaching-kali-temple
dr-vishwasharma-worshiped-after-reaching-kali-temple

काली मंदिर पहुंचकर डॉ विश्वशर्मा ने की पूजा अर्चना

बिश्वनाथ (असम), 29 अप्रैल (हि.स.)। विश्वनाथ जिला के बरंगा बरभील चाय बागान में स्थित काली मंदिर पहुंचकर राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने गुरुवार को पूजा अर्चना की। सन 1995 में स्थापित काली मंदिर के बारे में लोगों का मानना है कि एक समय इलाके में काफी लोग कालरा रोग से मर रहे थे। इसी बीच इलाके के लोगों ने काली मन्दिर में पूजा-अर्चना की तो इलाके में कालरा का प्रकोप काफी कम गया था। उस समय से ही काफी संख्या में इस मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। बुधवार को आए भूकंप और कोविड-19 के बीच डॉ विश्वशर्मा ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान मंत्री के साथ मंत्री रंजीत दत्त, सांसद पल्लव लोचन दास, विधायक उत्पल बोरा और विधायक प्रमोद ठाकुर भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in