demand-for-ticket-for-favorite-candidate-bjp-workers-protest
demand-for-ticket-for-favorite-candidate-bjp-workers-protest

चहेते उम्मीदवार को टिकट देने की मांग, भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

बिश्वनाथ (असम), 05 मार्च (हि.स.)। बिश्वनाथ जिला के बिहाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से मंत्री रंजीत दत्त का टिकट लगभग तय होने की संभावना के मद्देनजर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को नाराजगी देखी गई। बिश्वनाथ में कांग्रेस के बाद अब भाजपा के अंदर भी टिकट की मांग को लेकर नेता अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन के जरिए पार्टी के नेताओं का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश में जुट गये हैं। बिहाली विधानसभा क्षेत्र के सरासिमलू गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक व असम सरकार के मंत्री रंजीत दत्त को टिकट दिये जाने का विरोध करते हुए अपनी नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की। ज्ञात हो कि अभी तक भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गयी है। बावजूद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। इस तरह के विरोध प्रदर्शन को टिकटों के दावेदारों द्वारा केंद्रीय नेताओं पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जाता है। विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रुप में बिहाली के समाज सेवक जयंत बोरा को इस बार टिकट देना चाहिए। वे भाजपा की जड़ मजबूत करने के लिए पिछले कई वर्षों से काम करते आ रहे हैं। बिहाली में रंजीत दत्त को टिकट दिए जाने के संबंध में कार्यकर्ताओं ने हाईकमान से पुनः विचार किए जाने की मांग की है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहाली से युवा नेता जयंत बोरा को टिकट नहीं दिया गया तो यहां से भाजपा की हार निश्चित हो जाएगी। वहीं कार्यकर्ताओं ने जयंत बोरा से आह्वान किया कि अगर पार्टी का टिकट नहीं मिलता है तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े जनता उनके साथ है। उल्लेखनीय है कि इस तरह के विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला राज्य के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। इस तरह की स्थिति से मुख्य रूप से सत्ताधारी पार्टी भाजपा और कांग्रेस पार्टी को दो-चार होना पड़ रहा है। क्योंकि, इन दोनों ही पार्टियों में टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। यही कारण है कि दोनों ही पार्टियों का हाई कमान उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में काफी समय ले रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in