dead-body-of-youth-recovered-from-railway-track
dead-body-of-youth-recovered-from-railway-track

रेलवे ट्रैक के पास से युवक का शव बरामद

नगांव (असम), 11 मई (हि.स.)। नगांव जिला शहर के समीप कदमतल इलाके से एक युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह कदमतल इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव देखे जाने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृत युवक की पहचान संजीव बोरा के रूप में की गई है। युवक की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in