बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला पुलिस उपाधीक्षक का शव
करीमगंज (असम), 10 जनवरी (हि.स.)। करीमगंज जिला के एरालीगुल स्थित 15वीं असम पुलिस बटालियन के कार्यालय में रविवार की सुबह रहस्यमय स्थिति में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का शव बिस्तर पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौत के कारणों को लेकर अलग-अलग की बातें कही जा रही हैं। मृतक पुलिस उपाधीक्षक की पहचान श्याम प्रसाद चक्रवर्ती (55) के रूप में की गयी है। मृतक मूल रूप से दक्षिण असम के कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर के रानीघाट का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार डीएसपी श्याम प्रसाद चक्रवर्ती जब सुबह देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो बाहर से उन्हें आवाज दी गयी। कोई उत्तर न मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर डीएसपी अपने बिस्तर पर सामान्य तरीके से सोये हुए थे। हालांकि, उनके मुंह से खून निकला था। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथमदृष्टया आशंका जतायी जा रही कि हृदयाघात से उनकी मौत हुई होगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों और दंडाधीश की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/रामानुज-hindusthansamachar.in