चिरांग में कोरोना योद्धाओं का सम्मान
चिरांग में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

चिरांग में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

चिरांग (असम), 26 जुलाई (हि.स.)। चिरांग जिला के कोविड केयर सेंटर काशीकोत्रा आदर्श अस्पताल में बेहतरीन कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं, चिकित्सकों का बिजनी के युवाओं ने रविवार को सम्मान किया। इसमें अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश पांडेय और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रफीकुल आलम शामिल हैं। स्थानीय युवाओं की टीम की अगुवाई कर रहे सुरेश कुमार और रतन गोस्वामी ने असमिया फूलाम गमछा पहनाकर डॉक्टरों का अभिवादन किया। वहीं गौतम साहा और सुनील शर्मा ने दोनों चिकित्सकों को सराई भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया। इस दौरान युवाओं ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त अस्पताल में वे भी कुछ दिनों तक एकांतवास में थे। काशीकोत्रा आदर्श अस्पताल वास्तव में अपने आदर्शों को प्रदर्शित किया है। इसलिए ये सम्मान के योग्य हैं। कोरोना महामारी के संकट काल में तमाम खतरों के बावजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरी तन्मयता से कार्य किया है। हमारे मुताबिक प्रभावितों और आम जनता के हितों के लिए समर्पित व्यक्ति ही असली कोरोना योद्धा है। इसलिए इन सभी का उत्साहवर्धन जरूरी है। इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ पांडेय और डॉ आलम ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि वे अभिभूत है। कोरोना महामारी को हराने के लिए लगन के साथ जहां देश के प्रधानमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनरात काम में जुटे हुए हैं, वैसे ही हमारा भी कर्तव्य बनता है। हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मालूम हो कि चिरांग जिला के उक्त काशीकोत्रा आदर्श अस्पताल तथा कोरोना केयर सेंटर में बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक जो भी कोरोना संक्रमित आये हैं वे मुस्कुराते हुए ही गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in