corona-steps-are-being-taken-for-the-safety-and-awareness-of-the-former-travelers
corona-steps-are-being-taken-for-the-safety-and-awareness-of-the-former-travelers

कोरोनाः पूसीरे यात्रियों की सुरक्षा व जागरुकता के लिए उठा रही कदम

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना से संबंधित मामलों में हाल के दौरान हुई बढ़ोत्तरी के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यात्रियों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए पर्याप्त उपाय किया है। इस वायरस के प्रभाव से बचने एवं सुरक्षित रहने के लिए जागरुकता तथा सतर्कता मुख्य उपाय है। पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया है कि पूसीरे पालन किए जाने वाले सुरक्षा के आचरण विधियों के संबंध में सभी यात्रियों को सतर्क करने के लिए प्रिंट, सोशल एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम जैसे विभिन्न मंचों से लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। सभी रेलवे परिसरों में 24x7 आधार पर नियमित ऑडियो-विजुअल अभियान एवं घोषणाएं की जा रही हैं। पूसीरे अस्पतालों में कोविड केयर के सुविधार्थ पूरी तरह से तैयार है। पूसीरे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने हाल ही में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए डीआरएम तथा पीसीएमडी के साथ संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मौजूदा सभी सुविधाओं में वृद्धि करने, क्वारेंटिन व आईसोलेशन बेडों को बढ़ाने तथा ऑक्सीजन, पीपीई किट एवं हाउसकीपिंग आदि की योजना तैयार करने का निर्देश दिया। संबंधित राज्य प्राधिकारियों द्वारा इस्तेमाल के लिए आवश्यकता पड़ने पर कोविड केयर कोचों को भी तैयार रखा गया है। पूसीरे सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘कोविड हेल्प डेस्क’ की स्थापना की है तथा यात्रियों के लिए हेल्प डेस्कों पर कोविड से संबंधित विधियों पर नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई गई है। रेलवे परिसरों में कोविड के समुचित आचरणों का पालन करने के संबंध में यात्रियों के बीच जागरुकता फैलाई जा रही है। रेलवे द्वारा ट्रेनों तथा स्टेशनों पर फेस मास्क नहीं पहनने की स्थिति में 500 रुपये तक जुर्माना भी लगाया जा रहा है। विभिन्न स्टेशनों पर थर्मल यंत्र द्वारा यात्रियों की जांच भी की जा रही है। रेलवे विभिन्न स्टेशनों पर संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जारी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन कर रही है। ट्रेन यात्रियों की जांच की व्यवस्था के लिए संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। सभी यात्रियों को यात्रा आरम्भ करने से पहले आरोग्य सेतू एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। उल्लेखनीय है कि पूसीरे सम्पूर्ण देश के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावा स्पेशल मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चला रही है। यात्री सुरक्षा से संबंधित कुछ प्रतिबंधों के साथ वर्तमान में करीब 71 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस तथा 29 जोड़ी लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रा करने के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट, पीआरएस व यूटीएस काउंटरों अथवा मोबाइल ऐप से जरिए टिकटें खरीदी जा सकती हैं। मानव स्पर्श से बचने के लिए वर्तमान में ट्रेनों में पका हुआ खाना उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। आईआरसीटीसी भुगतान पर सूखा खाने तथा डिब्बाबंद पेय जल उपलब्ध करा रही है। कोई भी लीनेन, कंबल तथा पर्दा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है तथा कोचों के तापमान को तद्नुसार समायोजित किया जाएगा। हालांकि, यात्रीगण निजी लीनेन साथ रख सकते हैं। अपने गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियों को गंतव्य राज्य के लागू स्वास्थ्य विधियों का पालन करना होगा। सभी यात्रियों से इस संबंध में रेलवे तथा संबंधित राज्य के सरकारी अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आह्वान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in