corona-naka-checking-between-kokrajhar-and-dhubri-district
corona-naka-checking-between-kokrajhar-and-dhubri-district

कोरोनाः कोकराझार व धुबरी जिला के बीच नका चेकिंग

कोकराझार (असम), 21 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण असम में शुक्रवार से जारी नये एसओपी के अनुसार अंतर जिला यातायात सेवा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जबकि इस एसओपी के अनुसार कुछ छूट भी है। कोकराझार जिला के फकीराग्राम थाना अंतर्गत कोकराझार और धुबरी जिला के सिमावर्ती गांव कुदलधोवा, आमतोली के साथ-साथ कोकराझार और धुबरी को जोड़ने वाली सभी सीमाओं पर फकीराग्राम थाना के द्वारा नाका लगाया गया हैं। इस नाके पर धुबरी के साथ-साथ अन्य जिलों से आ रहे लोगों से पूछताछ करने के पश्चात उन्हें जिला में प्रवेश करने दिया जा रहा है। नये एसओपी के तहत अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की इजाज दी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in