corona-infection-postgraduate-examination-of-dibrugarh-university-postponed
corona-infection-postgraduate-examination-of-dibrugarh-university-postponed

कोरोना संक्रमण: डिब्रूगढ़ विवि की स्नातकोत्तर परीक्षा स्थगित

डिब्रूगढ़ (असम), 18 अप्रैल (हि.स.)। दूसरे राज्यों की तरह असम में भी कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरकार ने जिला प्रशासन को नए दिशा-निर्देश जारी करने का प्राधिकार दिया है। इसको देखते हुए ऊपरी असम के उच्च शिक्षण संस्थान डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में आगामी स्नातकोत्तर परीक्षा कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की गयी है। डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ ए बरूवा ने बताया है कि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर स्तर के सभी सेमेस्टरों की 19 व 20 अप्रैल को आयोजित परीक्षाओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्थान के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक ने स्थगित कर दिया है। डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी विभागों, अध्ययन केंद्रों और संबद्ध कॉलेजों, संस्थानों की स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां बाद में जारी की दाएगी। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in