corona-commendable-move-of-tinsukia-district-police-people-are-being-made-aware
corona-commendable-move-of-tinsukia-district-police-people-are-being-made-aware

कोरोनाः तिनसुकिया जिला पुलिस का सराहनीय कदम, लोगों को किया जा रहा जागरूक

- मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने का आदेश तिनसुकिया (असम), 25 अप्रैल (हि.स.)। समूचे देश के साथ ही असम में भी कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है। इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय सजगता और जागरुकता है। वहीं सामाजिक दूरी के नियम का पालन, बार-बार हाथ धोना और मुख्य रूप से मास्क का उपयोग पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है। ऐसे में राज्य सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों पर कम से कम 1000 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही 21 अप्रैल से तिनसुकिया जिला पुलिस उदारता का परिचय देते हुए लोगों के पास पहुंचकर स्थिति की जटिलता को समझाने की कोशिश कर रही है। जिला पुलिस अधीक्षक वैभव निंबालकर के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों से तिनसुकिया नगर सहित जिला के लगभग हर थाने में हजारों मास्क निःशुल्क वितरित कर आम जनता के बीच व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, लोगों को आतंकित किए बिना और विनम्रतापूर्वक उनको सतर्क और जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा जो यह कदम उठाया गया है, उसकी हर कोई सराहना कर रहा है। एक ओर जहां पुलिस को सख्ती बरतने के रूप में जाना जाता है, वहीं लोगों के सामने पुलिस का यह आदर्श चेहरा काफी प्रभावित कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in