cm-sarma-held-a-meeting-with-the-superintendents-of-police-of-all-the-districts
cm-sarma-held-a-meeting-with-the-superintendents-of-police-of-all-the-districts

सीएम सरमा ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ की बैठक

गोलाघाट (असम), 09 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की मौजूदगी में बुधवार को काजीरंगा में डीजीपी, एडीजीपी प्रमुख और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक अहम बैठक हुई। पुलिस को नया रूप देने के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान राज्य में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट पर रोक लगाने, कानून-व्यवस्था की स्थिति को और मजबूत बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी। बैठक में सुशासन, कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ कई आंतरिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में राज्य में ड्रग्स, पशु तस्करी समेत अन्य अपराध जनित कार्यों पर लगाम कसने के लिए असम पुलिस जिस तत्परता से कार्य कर रही है, आने वाले दिनों में भी ड्रग्स व पशु तस्करी के कारोबार से मुक्त राज्य की छवि बनाने के लिए और अधिक तत्परता से कार्य करने का पुलिस अधीक्षकों से आह्वान किया गया। बैठक में वित्त मंत्री अजंता नेउग, कृषि मंत्री अतुल बोरा, मंत्री रंजीत दास और स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत मौजूद थे। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ सरमा बीती रात काजीरंगा पहुंचे थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in