chief-minister-visited-gmch-to-take-stock-of-the-situation
chief-minister-visited-gmch-to-take-stock-of-the-situation

मुख्यमंत्री ने जीएमसीएच का दौरा कर स्थिति का लिया जायजा

गुवाहाटी, 30 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को राजधानी के भांगागढ़ स्थित गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जीएमसीएच) का दौरा कर कोविड-19 मरीजों को मुहैया करवाए जा रहे स्वास्थ्य सेवा का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से संबंधित तमाम पहलुओं की समीक्षा की। बाद में मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजधानी के सरूसोजाई स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में डीआरडीओ द्वारा लगाए गए 300 बेड वाले कोविड-19 हॉस्पिटल तथा जीएमसीएच में 200 आईसीयू यूनिट शीघ्र शुरू हो जाएंगे। गुवाहाटी में 500 अतिरिक्त आईसीयू बेड वाले हॉस्पिटल तैयार हो जाने के बाद कोविड-19 मरीजों के इलाज में कोई तकलीफ नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि असम सात लाख कोविड-19 वैक्सीन शीघ्र ही प्राप्त करने जा रहा है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों को 15 अगस्त से पहले वैक्सीन लगा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 जून के बाद कोविड-19 को लेकर हो रही मौत एवं इसके मरीजों की संख्या में कमी आने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि जीएमसीएच में डीआरडीओ के टू-डीजी एंटी कोविड-19 का इस्तेमाल 13 मरीजों पर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दवा के इस्तेमाल से निश्चित ही कोविड-19 मरीजों को लाभ प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए लोगों द्वारा दिए गए डोनेशन को जन आंदोलन का रूप देने का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने दानदाताओं को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने जीएमसीएच दौरे के दौरान जीएमसीएच के प्रिंसिपल तथा मुख्य अधीक्षक डॉ अच्युत वैश्य एवं जीएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट डॉ अभिजीत शर्मा के साथ ही कई वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ जाकर जीएमसीएच में इलाजरत सांसद तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा और विधायक प्रदीप हजारिका के स्वास्थ्य का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीएमसीएच में कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in