central-executive-meeting-of-btc-ahinbhavip-held
central-executive-meeting-of-btc-ahinbhavip-held

बीटीसी अहिंभाविप की केंद्रीय कार्यकारणी सभा आयोजित

चिरांग (असम), 15 मार्च (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के अखिल हिंदी भाषी विकास परिषद (अहिंभाविप) की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी की अध्यक्षता में चिरांग जिला के काजलगांव के गेस्ट हाउस में केंद्रीय कार्यकारणी की सभा का आयोजन किया गया। तिवारी ने सोमवार को बताया कि बीते कल आयोजित सभा में केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष कमला ग्वावाला, अकबर अंसारी, महासचिव दिलीप सेठिया, सह सचिव संतोष झा, कोषाध्यक्ष कमल आंचलिया के साथ बीटीसी के चारों जिला समितियों के अध्यक्षों और सचिवों ने हिस्सा लिया। सभा में समिति के द्वारा गत वर्षों में किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी तथा अहिंभाविप के चिह्न (लोगो) को बदलने, नये सदस्य भर्ती अभियान तेज करने, सभी सदस्यों पर एक मासिक शुल्क लगाने को लेकर विस्तृत रूप से निर्णय लिया गया। इसके तहत आने वाले दिनों में हिंदी भाषी समुदाय के लोगों की समस्यायों के समाधान के साथ उनकी मदद की जा सके। सभा के समापन के पश्चात अहिंभाविप की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुये कहा कि बैठक में गत वर्ष समिति द्वारा किये गए कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया और आने वाले दिनों में किस प्रकार समिति को और मजबूत बनाया जाया तथा हिंदी भाषी समुदाय की समस्यों का किस प्रकार से समाधान किया जाये इस पर चर्चा की गयी। उन्होंने बताया बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक ही नाम के दो गुट होने की वजह से विवाद उत्पन्न हो रहा है। इसके मद्देनजर जल्द ही अहिंभाविप के चिह्न (लोगो) को बदला जायेगा और इसके लिये चार सदस्यीय का एक टीम का गठन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in