
डिब्रूगढ़ हि.स। जिले की दिबांग नदी में बुधवार को 30 से अधिक लोगों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई। घटना सदिया के अमरपुर दिबांग घाट की है।
सभी यात्रियों को बचा लिया सफलतापूर्वक
स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को सफलतापूर्वक बचा लिया। लेकिन, घटना के कारण चार पहिया दो और कई दोपहिया वाहनों सहित कई वाहन नदी में डूब गए। तलाशी अभियान शुरू किया गया है।