assam-vis-assembly-of-akhil-gogoi-brought-from-jail
assam-vis-assembly-of-akhil-gogoi-brought-from-jail

असम विसः अखिल गोगोई को जेल से लाया गया विधानसभा

गुवाहाटी, 21 मई (हि.स.)। देशद्रोह के आरोप में बीते एक वर्षों से जेल में बंद कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई को शुक्रवार को जेल से विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ लेने के लिए लाया गया। उल्लेखनीय है कि वे विचाराधीन कैदी के रूप में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अस्पताल से उन्हें सुरक्षाबलों द्वारा एक विशेष बस में बैठाकर विधानसभा परिसर के अंदर तक लाया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों संपन्न हुए असम विधानसभा चुनाव के दौरान वे जेल से ही शिवसागर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। असम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई व्यक्ति जेल से चुनाव लड़ कर विधानसभा पहुंचा है। अखिल गोगोई को न्यायालय द्वारा विधानसभा में ले जाकर शपथ दिलाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन, उन्हें इस दौरान मीडिया या किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करने की इजाजत नहीं थी। हालांकि, अखिल गोगोई ने मीडिया को देख कर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने से कोई रोक नहीं सकता है। वे शिवसागर के विकास के लिए कार्य करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद उन्हें फिर से विशेष सुरक्षा धेरे में अस्पताल में ले जाया गया। अखिल गोगोई को देखने के लिए विधानसभा परिसर के बाहर उनके कई समर्थक पहले से ही जमा हुए थे। विधानसभा कक्ष में प्रवेश करने से पहले उनका कोविड-19 टेस्ट भी किया गया। हालांकि, उनके कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नेगेटिव निकली, जिसके बाद उन्हें विधानसभा कक्ष में में प्रवेश करने दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in