assam-government-reneging-on-its-promises--gaurav-gogoi
assam-government-reneging-on-its-promises--gaurav-gogoi

असम सरकार अपने वादों से मुकर रही- गौरव गोगोई

नगांव (असम), 17 जून (हि.स.)। कांग्रेसी नेता व कलियाबर के सांसद गौरव गोगोई ने गुरुवार को नगांव में मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की। सांसद गोगोई ने कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा ने माइक्रोफाइनेंस ऋण माफ करने के वादा किया था, लेकिन सत्तासीन होने के पहले महीने में ही राज्य सरकार अपने वादे से मुकर रही है। सांसद ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा चाय मजदूरों की दैनिक मजदूरी बढ़ाने को लेकर वादा किया था, उसे भी पूरा करते राज्य सरकार नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि असम की सरकार को देश के अन्य राज्यों से सीखना चाहिए जहां पर किसानों से चुनाव के पहले किए गए वादों को चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार द्वारा पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने वादों को पूरा करते हुए माइक्रोफाइनेंस ऋण को माफ करे। साथ ही चाय मजदूरों की दैनिक मजदूरी में वृद्धि करे। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in