assam-election-apcc-released-second-list-of-three-candidates
assam-election-apcc-released-second-list-of-three-candidates

असम चुनावः एपीसीसी ने तीन उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

गुवाहाटी, 08 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने तीन उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी है। दो दिन पूर्व जारी पहली सूची में एपीसीसी ने 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। रविवार रात जारी सूची में तिताबर से भास्कर ज्योति बोरा, नाउबेचा से भरत चंद्र नरह और ढकुआखाना (एसटी) से पद्म लोचन दोलै का नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी इस बार का चुनाव महगठबंधन के तहत लड़ रही है। महागठबंधन में एआईयूडीएफ, वामपंथी पार्टियां, बीपीएफ व अन्य छोटी पार्टियां शामिल है। टिकट बंटवारे के बाद से ही कांग्रेस में विरोध के स्वर तेज हो गये हैं। हालांकि, राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा में भी टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है। असम में 126 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में 27 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल को होने जा रहा है। मतों की गिनती 02 मई को होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in