assam-chief-minister-reviews-critical-care-facilities-at-gmch
assam-chief-minister-reviews-critical-care-facilities-at-gmch

असम: मुख्यमंत्री ने जीएमसीएच में क्रिटिकल केयर सुविधाओं का लिया जायजा

-क्रिटिकल केयर ट्रीटमेंट पर डॉक्टरों, नर्सों और सहयोगी स्टाफ का जताया आभार गुवाहाटी, 16 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) का दौरा किया ताकि अस्पताल में महत्वपूर्ण कोविड रोगियों को दी जाने वाली क्रिटिकल केयर सुविधाओं और उपचार सुविधाओं की देखभाल की जा सके। कोविड-19 महामारी को देखते हुए अधिक से अधिक सकारात्मक लोगों को संस्थागत उपचार की जरूरत की गंभीरता देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने रविवार को जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड का दौरा कर यह देखा कि कैसे कोविड मरीजों को विशेष रूप से क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट के तहत इलाज दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने हालांकि कोविड के मरीजों की आपात जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने 24 घंटे अपनी समर्पित सेवाओं के लिए डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के प्रति आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री सरमा ने जीएमसीएच परिसर स्थित ऑक्सीजन प्लांट का भी दौरा किया। बाद में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में आधी रात को भी क्रिटिकल केयर सेवाओं की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है। यह राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक रहा है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि विषम समय में मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन सेवाओं को सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विषम समय में भी सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के लिए कदम उठाए गए हैं, ताकि मरीजों को दिन में हर घंटे एक ही स्तर का इलाज मिल सके। कोविड की स्थिति पर बात करते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि हालांकि, शहर के कई हिस्सों में कोविड मरीजों की संख्या में कथित तौर पर मामूली कमी आ रही है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में सरकार महामारी के खिलाफ अपनी तैयारियों को कम नहीं करेगी। डॉ सरमा ने कहा कि बुनियादी ढांचे को एक स्तर पर लाने के लिए काम चल रहा है। सोरूसजाई स्टेडियम के कोविड अस्पताल को 300 बिस्तरों का बनाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in