akhil-gogoi-approved-to-take-oath-in-assembly
akhil-gogoi-approved-to-take-oath-in-assembly

अखिल गोगोई को विधानसभा में शपथ ग्रहण करने की मंजूरी

गुवाहाटी, 12 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत ने कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के प्रमुख नेता अखिल गोगोई को विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ग्रहण करने की इजाजत दे दी है। गोगोई देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद हैं। गुवाहाटी की 'एनआईए' अदालत ने अखिल गोगोई की याचिका पर यह विशेष अनुमति प्रदान की। उल्लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान राज्य में हुए हिंसक आंदोलन और राज्य के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के तहत लगभग डेढ़ वर्ष पहले अखिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में गुवाहाटी के चांदमारी थाने में माओवादी से संपर्क के आरोप में दर्ज मामले की जांच एनआईए को सौंपी गयी। जांच करते हुए एनआईए ने अखिल के विरूद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज किया था। अखिल गोगोई ने जमानत के लिए गोहाटी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कई बार याचिका दायर की, लेकिन हर बार जमानत याचिका नामंजूर होती रही। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in