बिजली विभाग के विरूद्ध ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
असम
बिजली विभाग के विरूद्ध ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
नगांव (असम), 26 जुलाई (हि.स.)। नगांव जिला के जुरिया थाना क्षेत्र के सुतीरपारा के जनजातीय गांव की बिजली काटे जाने से नाराज लोगों ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गांव वालों ने आरोप लगाया कि रीडिंग से ज्यादा गांव वालों से बिजली का बिल वसूला जा रहा है। बिजली विभाग के ठेकेदार मबिन अली के निर्देश से गांव की बिजली काट दी गयी है। जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली काटे जाने से नाराज गांव वालों ने अपने बच्चों के साथ मिलकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गांव वालों ने गांव में पुनः बिजली बहाल करने की प्रशासन से मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in