जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उपद्रव, ग्रामीण परेशान
ग्वालपाड़ा (असम), 23 जुलाई (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिला में जंगली हाथी पिछले कई महीनों से उपद्रव मचा रहे हैं। जंगली हाथियों के हमले में कई लोगों की जान भी चली गई है। बावजूद वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने की वजह से आए दिन जंगली हाथी रिहायशी इलाके में घुस आते हैं। जिसकी वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की तड़के रंगजुली इलाके में जंगली हाथी के एक झुंड ने जमकर उपद्रव मचाया। हाथी के झुंड द्वारा कटहल के पेड़ सहित अन्य फसल व कई ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुंचाया गया है। हाथी के उपद्रव से बचने के लिए गांव वालों ने आग और पटाखा जलाकर हाथियों को पुनः जंगल में खदेड़ा। लोगों ने वन विभाग पर इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाए जाने का आरोप लगाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in