Pune News: पुणे के गणपति पंडाल में लगी आग, बाल-बाल बचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और बावनकुले

पुणे जिले में स्थित लोकमान्य गणेशोत्सव मंडल के पंडाल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। फायरब्रिगेड की टीम ने जेपी नड्डा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Fire broke out in Ganesh Chaturthi Pandal, JP Nadda went to visit Ganpati
Fire broke out in Ganesh Chaturthi Pandal, JP Nadda went to visit Ganpati Raftaar.in

मुंबई, हि.स.। पुणे जिले में स्थित लोकमान्य गणेशोत्सव मंडल के पंडाल में मंगलवार को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड के जवानों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायरब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया और घटनास्थल पर कुलिंग का काम जारी है। जानकारी के अनुसार पुणे में आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पूजा-अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान उक्त गणेश मंडल में अचानक आग लग गई।

इसकी सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और यहां फंसे जेपी नड्डा तथा बावनकुले सहित अन्य नागरिकों को बाहर निकाला। इसके बाद फायरब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in