बेतिया के उदयपुर जंगल में पहुंचा तेंदुआ, नीलगाय को मार डाला
बेतिया के उदयपुर जंगल में पहुंचा तेंदुआ, नीलगाय को मार डाला

बेतिया के उदयपुर जंगल में पहुंचा तेंदुआ, नीलगाय को मार डाला

बेतिया, 08 जून (हि.स.)। बेतिया उदयपुर जंगल मे तेंदुआ के पहुँचने की सूचना मिलते ही वन प्रशासन चौकस हो गया है। क्योंकि एक नील गाय को भी उसने मार डाला है। कुछ जगहों पर पग मार्क मिलने की भी पुष्टि हो रही है। डीएफओ संजीव रंजन ने बताया कि ऐसी सूचना तो है परंतु अभी उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जंगल में कैमरा लगाया जा रहा है ताकि उसका ट्रैप किया जा सके। जंगल के चारों तरफ चौकसी बढा दी गयी है ताकि अगर तेंदुआ आया होगा तो गांव की तरफ नहीं जा सके। फारेस्टर एवं अन्य अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्पष्ट पग मार्क पता कर उसका फोटो लें ताकि वास्तविक रूप से उसकी प्रजाति का पता लगाया जा सके। रेंजर दिनेश पासवान ने बताया कि तेंदुए ने एक नील गाय को भी मार दिया है। कुछ जगहों पर पग मार्क मिलने की भी पुष्टि हो रही है। इसके लिए जंगल मे उसकी निगरानी की जा रही है । वाच टावरों से दूरबीन के सहारे तलाश की जा रही है। फारेस्टर अशोक कुमार ने कहा कि कुछ लोग बाघ भी कह रहे हैं। परंतु जिस तरह से नीलगाय को मारा है। उससे लगता है कि तेंदुआ या बाघ प्रजाति का जानवर ही हो सकता है। हिंदुस्थान समाचार/अमानुल हक/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in