ला लीगा : रियल मैड्रिड ने रियल सोसिडाड को 2-1 से हराया
ला लीगा : रियल मैड्रिड ने रियल सोसिडाड को 2-1 से हराया

ला लीगा : रियल मैड्रिड ने रियल सोसिडाड को 2-1 से हराया

मैड्रिड, 22 जून (हि.स.)। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में रियल मैड्रिड ने रियल सोसिडाड को 2-1 से हराकर अंकतालिका में बार्सिलोना को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच में रियल मैड्रिड के लिए सर्गियो रामोस और करीम बेंजेमा ने गोल किया। रविवार देर रात खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सकीं। मैच का पहला गोल दूसरे हाफ में आया। मैच के 50वें मिनट में रामोस ने पेनल्टी को गोल में बदलकर रियल मैड्रिड को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल को 20 मिनट बाद मैच के 70वें मिनट में बेंजेमा ने दूसरा गोल कर मैड्रिड की बढ़त 2-0 कर दी। सोसिडाड की तरफ से मिकेल मेरिनो ने 83वें मिनट में गोल करके हार का अंतर कम किया। इस जीत के साथ ही रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को पीछे छोड़ते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ला लीगा के फिर से शुरू होने के बाद यह पहला अवसर है जबकि रियल मैड्रिड शीर्ष पर पहुंचा है। मैड्रिड और बार्सिलोना के समान 30 मैचों में 65 अंक हैं लेकिन मैड्रिड बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर पहुंच गयी है। बार्सिलोना को शुक्रवार को सेविला ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका था जिसके कारण अब उसे अपना शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in