Kotwali police arrested drug dealer
Kotwali police arrested drug dealer

नशीली दवाईयों के डीलर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा, 11 जनवरी (हि स )I कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा शहर में अवैध नशीली दवाईयों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई किये जाने निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा-निर्देश व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में सूचना तंत्र को सक्रिय कर लगातार निगाह रखी जा रही थी कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिला कि एक रिनाल्ट ट्राईबर कार में नशीली दवाईयों का खेप शहर में लाया जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के गौमाता चौक ईमलीडुग्गु कोरबा के पास कार का रूकवाकर चेक किया गया कार में आलोक अग्रवाल एवं राज चौहान नामक व्यक्ति मिले जिनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाईयाँ फेन्सेडील सिरप 100 एमएल वाली, कुल 100 नग एक प्लास्टिक की बोरी में मिला एवं परिवहन में प्रयुक्त रेनॉल्ट कार कमांक ओडी-26डी – 8713 जिसे जप्त कर थाना कातवाली काेरबा में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त कार्रवाई में निरीo दुर्गेश शर्मा, उनिo हेमंत पाटले, लालन पटेल, आरक्षक कंवल चन्द्रा, विकरम नारंग, लक्ष्मीकांत खरसन एवं दिलेर सिंह का सराहनीय योगदान रहा। कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध नशीली दवाईयों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in