सावधानी और सफाई ही कोरेाना से बचाव का उपाय: अनूप साहू
सावधानी और सफाई ही कोरेाना से बचाव का उपाय: अनूप साहू

सावधानी और सफाई ही कोरेाना से बचाव का उपाय: अनूप साहू

खूंटी, 17 जून(हि. स.)। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अनूप साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय के नेताजी चैक के पास जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में हर दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक इसका कोई इलाज नहीं निकला है। इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है सावधानी और सफाई। साहू ने कहा कि हमें शारीरिक दूरी और प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और सभी सरकारी और स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह न कर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल / वंदना-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in