korba-youth-congress-district-vice-president-madhusudan-das-became-mp-representative
korba-youth-congress-district-vice-president-madhusudan-das-became-mp-representative

कोरबा : युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास बने सांसद प्रतिनिधि

कोरबा ,4 जून (हि स) । युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास की सक्रियता एव समाज के प्रति लगाव को देखते हुए कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमति ज्योत्सना चरणदास महन्त के द्वारा कोरबा एसईसीएल क्षेत्र (गेवरा दीपका छोड़कर) सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।इनकी नियुक्ति से क्षेत्र में हर्ष की लहर है एवं युवाओं में ऊर्जा की लहर दौड़ गयी है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in