korba-vaccine-attack-for-45-crosses-vaccination-to-youth-above-18-years
korba-vaccine-attack-for-45-crosses-vaccination-to-youth-above-18-years

कोरबा :45 पार वालो के लिए वैक्सीन की मारामारी, 18 वर्ष से ऊपर के युवक को टीका

कोरबा, 26 अप्रैल ( हि स) ।कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे मारामारी के बीच कोरबा में 18 पार युवकों को टीका लगाया जा रहा है। अस्पताल की इस लापरवाही का नतीजा चाहे जो भी पर स्वास्थ्य विभाग में किस तरह की लापरवाही की जा रही है इसका अंदाज लगाया जा सकता हैं। जिले से हैरानी भरी और स्वास्थ्य अमले की लापरवाही पूर्ण तरीके से काम करने वाली एक बड़ी खबर है। यहां के कटघोरा अनुविभाग अंतर्गत बांकीमोगरा स्थित अस्पताल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोरोनारोधी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण कराते/लगाते हुए बाकायदा इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में भी पोस्ट की गई है जिसमें नर्स के द्वारा टीका लगाया जा रहा है। यह और बात है कि कुछ उत्साही लोग पहले टीका लगवाकर रिकार्ड बनाने जैसी कोशिश करते हैं किंतु जिम्मेदार लोगों को तो ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए, आखिर उनकी तो कोई मजबूरी नहीं है और न कोई दबाव। अभी जबकि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीयन शुरू भी नहीं हुआ है और इसकी तैयारियां की जा रही हैं ,लेकिन इस तरह से टीका लगाना स्वास्थ्य अमले की घोर लापरवाही को दर्शाने के लिए पर्याप्त है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in