Korba: Uproar over plot allocation in the General Assembly of Korba Municipal Corporation
Korba: Uproar over plot allocation in the General Assembly of Korba Municipal Corporation

कोरबा : कोरबा नगरनिगम की सामान्य सभा में भूखंड आबंटन को लेकर हुआ जमकर हंगामा

कोरबा, 18 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम की सामान्य सभा में सोमवार को भूखंड आबंटन को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। वार्ड पार्षद ने निगम की निविदा प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए परत दर परत गड़बड़ियों को उजागर कर दिया है। वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान ने रविशंकर शुक्ल नगर में भूखंड व आवासों के आवंटन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। निगम की कार्यशैली एजेंडे की पूरी जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर विरोध प्रकट किया। उन्होंने बताया कि नियमानुसार एक परिवार अपने किसी भी एक सदस्य के नाम पर एक ही भूखंड की पात्रता रखता है, हालांकि वे एक से अधिक भूखंडों के लिए निविदा दे सकते हैं लेकिन नियम यह है कि एक से अधिक भूखंडों की पात्रता हासिल करने के बाद भी एक परिवार केवल एक ही भूखंड प्राप्त कर सकता है।भूखंडों की बिक्री निविदा के माध्यम से करने का भी विरोध किया। उनका कहना था कि खुले मंच पर भूखंडों की बिक्री होनी चाहिए थी। सामान्य सभा में ऐसा प्रस्ताव तैयार किया गया है कि एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्यों को भू- खण्ड का आबंटन हो जाए। जानकारी के अनुसार इस नियम विरूद्ध आबंटन के लिए सत्तारूढ़ दल के नेता दबाव बनाये हुए हैं। इसी दबाव के कारण अधिकारी अवैध प्रस्ताव पर मुहर लगवाने में जुटे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार इसी प्रकार कुछ अन्य लोग भी एक से अधिक भू-खण्ड हासिल करने के करीब हैं। इस मामले में कुछ ऊपरी लेन-देन की भी चर्चा सुनने में आ रही है. नियमों को दर- किनार कर कुछ लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर एक परिवार को एक ही भू-खण्ड की पात्रता का हवाला देकर कोरबा पश्चिम में एक हितग्राही को अपात्र मानकर आबंटन निरस्त किया गया है। प्रस्ताव की कंडिका- 01 में उच्च आय वर्ग के भू- खण्ड क्र. 509 एवं 530 हेतु क्रमशः विजय कुमार दुबे और दीपा दुबे ने निविदा में हिस्सा लिया था और दोनों कीदर सर्वाधिक पाई गई थी।निविदा शर्त क्रमांक- 02 का हवाला देकर उनके एक भू-खण्ड की पात्रता को आवेदन मिलने पर निरस्त किया गया है।जबकि दूसरी ओर मां और पुत्र होने के बाद भी भू- खण्ड क्रमांक- 51 और 88 के आबंटन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in