Korba: Trailer recovered from Banki Mongra, 2 arrested
Korba: Trailer recovered from Banki Mongra, 2 arrested

कोरबा : बांकी मोंगरा से चोरी गया ट्रेलर बरामद, 2 गिरफ्तार

कोरबा, 16 जनवरी (हि.स.)। कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर में निवास करने वाले नारायण चन्द्रा ने सप्ताह भर पूर्व अपने ट्रेलर क्रमांक CG 04 JC 0239 को बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंखा दफाई में सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था। गाड़ी की बैटरी को निकाल कर घर ले गए थे ताकि बैटरी चोरी न हो जाए।उन्हें क्या पता था कि चोर बैटरी के अलावा पूरा का पूरा ट्रेलर गायब करने का माद्दा रखते हैं, वैसे ट्रेलर मालिक सुबह शाम अपनी गाड़ी को एक नजर देख आते थे। इसी दौरान कल दिनांक 15-01-2021 को सुबह जब अपनी ट्रेलर को देखने वहां गए तो भौचक्के रह गए, उस जगह से ट्रेलर नदारत था। आसपास काफी ढूंढा, ट्रेलर मालिक व कोल लिफ्टर मित्रों को फोन कर आसपास ढूंढने की बात कही, करीब 3 से 4 घण्टे आसपास ढूंढने के बाद थक-हार कर सम्बंधित थाने को ट्रेलर चोरी हो जाने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर बांकी मोंगरा पुलिस तत्काल हरकत में आयी साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा जिले के सरहदी क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट रखा गया।इसके अलावा बांकी मोंगरा पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे दुकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालनी शुरू कर दी, इसी दौरान उन्हें प्रेमनगर स्थित एक दुकान का फुटेज मिला जिसमें देर रात 1 बजकर 18 मिनट पर उक्त ट्रेलर को किसी टोचन गाड़ी द्वारा टांग कर प्रेमनगर से कुसमुण्डा की तरफ ले जाया जा रहा था। ट्रेलर मालिक ने भी फुटेज देखा उन्हें लगा कि फायनेंस कम्पनी वाले खींच कर ले जा रहे होंगे, उन्होंने फायनेंस कम्पनी से सम्पर्क किया। फायनेंस वालों ने बताया की वे ट्रेलर को नहीं ले गए हैं। अब पुलिस के साथ फायनेंस कम्पनी वाले भी हरकत में आये और उन्होंने अलग अलग जिले के अपने फायनेंस मित्रों व गाड़ी टोचन करने वालो से सम्पर्क किया जिस पर उन्हें उक्त ट्रेलर बिलासपुर में होने की बात पता चली।बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा बिलासपुर पुलिस के सहयोग से 2 आरोपियों सहित एक कार, एक टोचन वाहन और ट्रेलर को बरामद कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in