कोरबा : जर्जर सड़क के खिलाफ चक्काजाम के बाद निविदा आमंत्रित
कोरबा, 9 फरवरी (हि. स. )। बांकीमोंगरा में सर्वदलीय मंच द्वारा जर्जर सड़क के खिलाफ चक्काजाम किया गया।वही एसईसीएल कोरबा एरिया ने खुलासा किया है कि सड़क निर्माण हेतु 33,95,119 रूपये की निविदा आमंत्रित की गई है। एसईसीएल कोरबा एरिया के स्टाफ ऑफिसर सिविल ने एसईसीएल मुख्यालय आरजीटी विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दी है। निविदा के मुताबिक़ मेन माइंस बांकीमोंगरा से व्यवसायिक केंद्र बांकीमोंगरा के मध्य निर्माण होगा । सर्वदलीय चक्काजाम आंदोलन के बीच आज एसईसीएल ने मेन माइंस से व्यवसायिक केंद्र बांकीमोंगरा के मध्य सड़क निर्माण कराये जाने की बात स्वीकार किया है। एसईसीएल अधिकारियो ने बताया है कि इस मार्ग के निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। एसईसीएल ने टेंडर सम्बन्धी पत्र आंदोलनकारियों को उपलब्ध कराया जिसके बाद चक्काजाम आंदोलन स्थगित किया गया। बांकीमोंगरा में 6 घंटे तक चक्काजाम रहा, साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहा। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in