Korba: Scouters, Guides, Rovers Rangers participate in motorcycle hike and trekking
Korba: Scouters, Guides, Rovers Rangers participate in motorcycle hike and trekking

कोरबा : मोटरसाइकिल हाइक व ट्रेकिंग में स्काउटर्स, गाइडर्स, रोवर्स रेंजर्स ने की भागीदारी

कोरबा 17 जनवरी (हि स ) । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरबा द्वारा फिट इंडिया- हिट इंडिया अभियान के तहत शनिवार, 16 जनवरी को एक दिवसीय बाइक हाइक व ट्रेकिंग का आयोजन किया गया। 42 स्काउटर्स, गाइडर्स, रोवर्स रेंजर्स ने भागीदारी करते हुए पलामु पहाड़ पर स्थित नरसिंह गंगा में दस्तक दी। सभी हाइकर्स बाइक से जिले के हाइक गणवेश में ग्राम पंचायत चैतमा में एकत्र हुए। यहां से रैली की शक्ल में नरसिंह गंगा की ओर रवानगी ली गई। पथरीली पहाड़ी पर बाइक की साहसिक सवारी का सभी ने आनंद उठाया। ढाई सौ अधिक सीढियां चढ़कर हाइकर्स नरसिंह गंगा तक पहुंचे। यहां पर जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख द्वारा नरसिंह गंगा के इतिहास और इसके धार्मिक व प्राकृतिक महत्व की जानकारी दी गई। एचडब्ल्यूबी रेंजर लीडर शशिकला सोनी ने एरोबिक एक्सरसाइज के जरिए सभी को वार्म अप किया। जिला संगठन आयुक्त उत्तरा मानिकपुरी ने एक्शन सांग के माध्यम से सभी के मन मस्तिष्क को प्रफुल्लित किया। हाइकर्स ने नरसिंह गंगा के पूरे क्षेत्र का विचरण करते हुए तमाम तरह की जानकारियां एकत्र की। इसके बाद ट्रेकिंग के तहत शुरू हुई पहाड़ की कठिन चढ़ाई। करीब तीन सौ फीट की चढ़ाई के बाद पहाड़ की चोटी पर पहुंच बनी। पहाड़ की चोटी पर करीब सौ एकड़ पर फैला समतल क्षेत्र देखने को मिला। पहाड़ से गहरी खाई का पूरे इलाके का खुबसूरत नजारा देखते ही बन रहा था। ट्रेकिंग के दौरान हाइकर्स ने पेड़, पौधों का अध्ययन भी किया। वन्य प्राणी बंदरों से भी हाइकर्स की मुलाकात हुई। ट्रेकिंग से वापसी के बाद नरसिंग गंगा में विशाल पहाड़ तलहटी पर बने चबूतरे पर हाइकर्स ने भोजन ग्रहण किया और अपने अनुभव सुनाए। अंत में जिला सचिव वर्मा ने सभी हाइकर्स का आभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in