korba-sanitation-didis-prepared-hundreds-of-quintals-of-vermi-compost
korba-sanitation-didis-prepared-hundreds-of-quintals-of-vermi-compost

कोरबा : स्वच्छता दीदीयों ने तैयार किया सैकड़ो क्विंटल वर्मी खाद

कोरबा 24 जून (हि.स.)। गोधन न्याय योजना के तहत कोरबा नगर निगम के कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 59 विकास नगर खम्हरिया वैशाली नगर स्थित एसएलआरएम सेन्टर में गोबर खरीदी की जा रही है, साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर क्षेत्र का गीला कचरा मिलाकर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है। एसआरएलएम सेंटर में स्वचछता दीदीयों के द्वारा गोबर व गीला कचरा को मिलाकर निर्मित खाद विक्रय हेतु तैयार किया जा रहा है। वर्मी खाद बनने की प्रक्रिया को देखने खम्हरिया वैशाली नगर स्थित एसएलआरएम सेंटर पहुंचे जहां सुबह से लगभग 11 बजे तक क्षेत्र भर में डोर टू डोर कचरा एकत्र करने के बाद स्वच्छता दीदी उन कचरों में से गीला कचरा एक बॉक्स में भरती है, साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपये किलो में खरीदे गए गोबर को भी उसी बॉक्स में डालती है, इन दोनों के अलावा इस मिश्रण में वर्मी अर्थात केंचुओं को भी डाला जाता है, यह बॉक्स सीमेंट की टँकी होती है जिसमे लगभग 1 हजार किलो मिश्रण भरा जा सकता है। जहाँ कई दिनों तक इस मिश्रण को भर कर छोड़ दिया जाता है,उसके बाद कुछ दिनों में धीरे धीरे कर सूखे हुए ऊपरी परत को निकाल कर इसे लोहे की बनी छन्नी से छानकर बोरियों में भरा जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in