korba-members-of-sunshine-sports-club-provided-dry-ration-to-the-needy
korba-members-of-sunshine-sports-club-provided-dry-ration-to-the-needy

कोरबा : सनसाईन स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों को दिया सुखा राशन

कोरबा, 24 मई (हि स) । कोरोना महामारी काल के दौरान पिछले एक वर्षो से देश भर के स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, शासन-प्रशासन के अलावा अनेकों सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन के सदस्य योद्धा बनकर जरूरतमंद लोगो की सेवा कर रहे है। इसी तारतम्य में जमनीपाली के सनसाईन स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने भी सोमवार को जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन सामाग्री प्रदाय कर उनके घर में चूल्हा जलाया। क्लब के संरक्षक अंजन कुमार को उनके किसी परिजन ने बताया कि कुछ ऐसे लोग है जिनके घर में राशन के अभाव में चूल्हा तक नही जल रहा है। अंजन कुमार को यह अजीब लगा कि क्या ऐसा भी हो सकता, अगर यह सत्य है तो उन्हें सहायता करना चाहिए। यह बात उन्होंने अपने साथियों को बताया I सभी साथी जो सनसाईन स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य है ने मिल-जुल कर चॉवल, दाल, आलू, हल्दी, मसाला व तेल सामाग्री का कीट तैयार किया और जरूरतमंद लोगो को घर पहुंचकर उन्हें यह राशन सामाग्री प्रदाय किया गया। क्लब के अध्यक्ष अवधेश कुमार जायसवाल, सचिव रजनीश कौशल, सदस्य विवेक लाण्डे, बी. तिवारी, कमलेश यादव, विजय सिंह, केशरी देवांगन, रोश कुमार आदि ने बताया कि आज से पहले वे सिर्फ सुनते थे कि कई लोगो को राशन की कमी के कारण परेशानी हो रही है और ऐसे लोगों के मदद के लिए शासन-प्रशासन के अलावा स्वयं सेवी संगठन, सामाजिक संगठन या व्यक्ति विशेष द्वारा हेल्प किया गया। लेकिन आज जब हमनें अपने आंखो से देखा कि आज भी कई ऐसे परिवार है जिनके पास वास्तव में रोजी रोटी का अभाव है। इस महामारी के दौर में वे अपना व अपने परिजनों का पालन पोषण कैसे कर पाते है, यह सोचने मात्र से रूह कांप जाती है। अभाव में रहना, ऊपर से राशन-पानी का अभाव, आपस में जो भी परिवार रह रहे है। सभी के सभी अभाव में है ऐसे में एक दूसरे की सहायता भी नही कर पाते है। ऐसे परिवार को हेल्प के लिए किसी ना किसी को आना होगा। अध्यक्ष अवधेश कुमार जायसवाल ने आग्रह किया है जमनीपाली जोन अंतर्गत ऐसे परिवार की जानकारी उन्हें दी जाए, जिनके परिवार का राशनकार्ड नही है और घर में राशन की कमी से परिवार परेशान है उन्हे क्लब राशन देने का हर संभव प्रयास करेगी। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in