korba-district-panchayat-ceo-kundan-kumar-did-shramdaan-in-kotmer-came-down-to-the-ghat-to-clean
korba-district-panchayat-ceo-kundan-kumar-did-shramdaan-in-kotmer-came-down-to-the-ghat-to-clean

कोरबा : जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार ने कोटमेर में किया श्रमदान, साफ सफाई करने उतरे घाट पर

कोरबा, 3 जून (हि.स.)। जिला पंचायत सीईओ सर के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत कोटमेर के पंसारी नाला में गांव के निस्तारी घाट का श्रम दान कर साफ़ – सफाई का कार्य किया गया। तड़के सुबह आज जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार करतला विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत कोटमेर पहुंचे जहां उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया। मौके पर ग्रामीणों को श्रम करते देखकर पास में मौजूद पंसारी नाला में साफ-सफाई करने स्वयं घाट पर पर उतर गए और घाट की सफाई की। जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में उनके साथ जनपद पंचायत करतला के सीईओ राधेश्याम मिर्झा, तहसीलदार मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार सुश्री तारा सिदार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश पटेल, बीपीएम बी. पी बघेल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप पाण्डेय, सरपंच नीलाम्बर राठिया, सचिव दिगम्बर साहू सहित अन्य लोगों में श्रमदान कर सफाई अभियान को आगे बढ़ाया। वही ग्रामीणों ने भी अधिकारियों का भरपूर सहयोग किया और श्रमदान में अपनी सहभागिता निभाई। उन्होंने श्रमदान का महत्वपूर्ण बताते हुए गांव में विकास कार्यो में ग्रामीणों की सहभागिता से विकास कार्यो को संपादित करने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in