korba-director-of-germination-foundation-provided-food-to-the-needy
korba-director-of-germination-foundation-provided-food-to-the-needy

कोरबा :अंकुरण फाउंडेशन के डायरेक्टर ने जरूरतमंदों को कराया भोजन

कोरबा, 27 मई (हि.स.)। अंकुरण फाउंडेशन द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व से जरूरतमंदों को दुध, फल बिस्किट, मास्क सेनेटाइजर का वितरण निरंतर किया जा रहा है। उसी तारतम्य में गुरुवार को अंकुरण फाउंडेशन के डायरेक्टर अंकित शर्मा द्वारा अपने पुत्र अनय के प्रथम जन्मदिवस को विशेष रूप से मनाते हुये जरूरतमंदों को दूध, फल, बिस्किट के साथ स्वास्थ्यवर्धक रुचिकर भोजन, हलवा, पूरी का वितरण किया। अंकुरण फाउंडेशन के चिकित्सक द्वय डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं डॉ. राजेश राठौर ने लोगों का टेम्परेचर, ब्लड प्रेसर एवं ऑक्सिजन लेवल चेक करने के साथ उन्हें उनकी समस्या से संबंधित चिकित्सकीय सलाह भी दी। अंकुरण फाउंडेशन के चिकित्सक सदस्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा कि अंकुरण फाउंडेशन के डायरेक्टर अंकित शर्मा के अपने पुत्र के जन्मदिवस को इस तरह से मनाने का निर्णय सचमुच अनुकरणीय, प्रसंशनीय एवं सभी के लिये प्रेरणादायक है। अपने एवं अपने परिजनों के जन्मदिवस पर इस तरह के सेवाकार्य कर इसे मनाना न केवल सुकून देने वाला होता है, बल्कि उसे यादगार भी बना देता है जिसमें बहुत सारे लोगों की बहुत सी दुआयें एवं शुभकामनाएं शामिल होती है जो उनके अंतःकरण से निकलती है। इस अवसर पर अंकुरण फाउंडेशन के डायरेक्टर द्वय अंकित शर्मा एवं अन्वय पाण्डे, चिकित्सक द्वय डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं डॉ. राजेश राठौर के अलावा जयप्रकाश अग्रवाल, सीए अनन्त केजरीवाल, राजकुमार चंद्रा, विजय चंद्रा एवं राजेश प्रजापति ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in