korba-corona-patient-succumbed-to-torture-in-front-of-cecl-hospital-people-accused-of-negligence
korba-corona-patient-succumbed-to-torture-in-front-of-cecl-hospital-people-accused-of-negligence

कोरबा : सीईसीएल अस्‍पताल के सामने तड़पकर दम तोड़ा कोरोना मरीज, पर‍िजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

कोरबा, 18 अप्रैल (हि स)। कोरबा एसईसीएल मुड़ापार अस्पताल के सामने रविवार को एक युवक शशांक पाण्डेय नामक की सांसे अचानक थम गई। इससे पहले वह काफी देर तक अस्पताल के गेट के सामने तड़पता रहा, पर इसकी सुध किसी ने नहीं ली। मिली जानकारी के अनुसार शशांक पांडेय कोविड पॉजिटिव मरीज था जो घर पर ही रहकर गृह एकांतवास के नियमों का पालन कर रहा था। शशांक पाण्डेय रविवार सुबह से अचानक सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना कर रहा था। जिसे एसईसीएल मुड़ापार अस्पताल ले जाया गया और अस्पताल के गेट के सामने ही उसने अपना दम तोड़ दिया। शशांक की माँ मंजुला पांडेय ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैं अपने लड़के को लेकर आई तो उसकी साँसे चल रही थी हम लोग बात भी कर रहे थे। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गई अगर समय पर मेरे बच्चें को ऑक्सीजन मिल जाता तो आज वह ज़िंदा होता, पूरी लापरवाही डॉक्टरों की है। अस्पताल से सम्बंधित डॉक्टर अरोरा ने बताया कि जबतक हम समझ पाते मामला क्या है तब तक शंशांक की मृत हो चुकी थी। हाँ यह चूक जरूर हुई है की बॉडी को मर्चुरी तक ले जाने में कुछ देर हुई है। क्योंकि इस समय वार्ड बॉय और नर्सों की थोड़ी दिक्कत थी। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in