kondagaon-providing-basic-facilities-to-the-residents-of-bastar-is-a-priority-kawasi-lakhma
kondagaon-providing-basic-facilities-to-the-residents-of-bastar-is-a-priority-kawasi-lakhma

कोंडागांव : बस्तरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता : कवासी लखमा

कोण्डागांव/केशकाल, 27 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा को कोंडागांव जिला समेत बस्तर संभाग के पांच जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद कवासी लखमा रविवार 27 जून को पहली बार बस्तर क्षेत्र के दौरे पर निकले। जहां केशकाल के पंचवटी में क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी समेत कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मंत्री कवासी लखमा का स्वागत किया। स्वागत के पश्चात पंचवटी से बस स्टैंड तक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई तथा बस स्टैंड पर पहुंच कर मंत्री लखमा ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की ओर रवाना हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर संभाग के सभी विधायकगण व सांसद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया था कि बस्तर के मंत्री कवासी लखमा को हमारे जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया जाए जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे कोण्डागांव समेत पांच जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया है। इसके लिए मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पी.एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को धन्यवाद देता हूँ। बस्तर में मेरा जन्म हुआ है और बस्तर में ही मैं बड़ा हुआ हूं, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि बस्तरवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता होगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in