kondagaon-fifty-thousand-fine-on-drunk-driving
kondagaon-fifty-thousand-fine-on-drunk-driving

कोंडागांव : शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पचास हजार का जुर्माना

कोण्डागांव 27 जून (हि.स.)। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस के पकड़ में आने पर चालकों के खिलाफ इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश करने पर शनिवार 26 जून को इन वाहन चालकों पर कुल पचास हजार जुर्माना लगाए जाने का मामला रविवार को संज्ञान में आया है। मामले में जानकारी देते यातायात प्रभारी रवि पांडेय ने बताया कि जिला अंतर्गत नेशनल हाईव में होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शराब पीकर वाहन चालने वाले चालको के विरूध्द यातायात पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कोण्डागांव यातायात पुलिस के द्वारा जिला अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 पर से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच के दौरान चार वाहनों चालक जो नशे के हालत् में नजर आए, जिन्हें ब्रीथएनालाईजर मशीन से चेक करने पर एल्कोहल की मात्रा पाये जाने पर सभी चालकों के खिलाफ इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रकरण पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 27 ए 3905 के चालक रवि नायडु पिता राजू नायडु 26 वर्ष निवासी जगदलपुर को 15 हजार, वाहन क्रमांक सीजी 05 ए एल 4084 के चालक दीपक चंदेल पिता भागीराम 25 वर्ष निवासी धमतरी को 10 हजार, वाहन क्रमांक सीजी 27 बी 7982 के चालक धनीराम पिता रामधर 30 वर्ष निवासी नारायणपुर को 15 हजार, वाहन क्रमांक ए पी 38 टी 6888 के चालक सूर्यराव पिता वेममुटी 35 वर्ष निवासी विशाखपट्नम को 10 हजार का जुर्माना लगया गया, इस तरह से शनिवार 26 जून को उक्त चार प्रकरणों में कुल पचास हजार का जुर्माना लगा कर दण्डित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in