kondagaon-farmers-will-get-relief-from-getting-first-installment-of-rajiv-gandhi-kisan-nyay-yojana-ritesh-patel
kondagaon-farmers-will-get-relief-from-getting-first-installment-of-rajiv-gandhi-kisan-nyay-yojana-ritesh-patel

कोंडागांव : राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त मिलने से किसानों को मिलेगी राहत : रितेश पटेल

कोंडागॉव, 20 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 22 लाख किसानों के खातों में एक हजार 500 करोड रुपए उत्पादकता प्रोत्साहन राशि प्रति एकड़ दस हजार रुपए की पहली किस्त पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को किसानों को देगी। छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले पर रितेश पटेल कोंडागांव जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार व्यक्त करते कहा केंद्र में बैठी किसान विरोधी मोदी सरकार की तमाम अड़चनों के बाद भी राज्य सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी किसानों के पक्ष में इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। इस कोरोना के संकट काल में छत्तीसगढ़ सरकार का यह फैसला किसानों के लिए निश्चित रूप से वरदान साबित होगा I सरकार ने किसानों के हित में और भी अनेक फैसले लिए हैं I अब धान गन्ना मक्का की खेती करने वाले किसानों के साथ-साथ तिलहन, दलहन, कोदो कुटकी, रागी, रामतिल आदि के किसानों को भी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in