kondagaon-25-kits-of-kovid-medicines-will-be-kept-in-all-the-villages-for-free-distribution
kondagaon-25-kits-of-kovid-medicines-will-be-kept-in-all-the-villages-for-free-distribution

कोंडागांव: सभी ग्रामों में कोविड दवाइयों की 25 किट निःशुल्क वितरण के लिए रखे जाएंगे

कोण्डागांव 24 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना से ग्रामों में लोगों को बचाने के लिए सभी गांवों में शासन के निर्देशानुसार कोरोना किट वितरण की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी कर किट निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जिले के शिक्षा विभाग के कर्मिंयों को इस कार्य में प्रयुक्त कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्य के लिए उप संचालक पंचायत बीआर मोरे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके तहत शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग के खण्डस्त्रोत समन्वयकों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं संकुल समन्वयकों को कोरोना की दवाइयों को किट बनाने का प्रशिक्षण सीएचएमओ टीआर कुँवर, डीपीएम सोनल ध्रुव एवं डॉ राठौर द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें कोरोना सावधानियों के बारे में भी सूचित किया गया। इस किट को कोरोना संक्रमित मरीजों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इन अधिकारियों द्वारा प्रत्येक ग्राम में प्रभारी शिक्षक नियुक्त कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार के 25 किट सभी ग्राम पंचायतों में रखवाए जाएंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीणों को आर्थिक संकटों का सामना ना करना पड़े एवं ग्राम में ही उन्हें निःशुल्क सहायता प्राप्त हो सके। प्रभारी शिक्षक किट प्रदान करने के साथ दूर से ही सभी सावधानियों एवं दवाई खाने के तरीकों के संबंध में लोगों को जानकारी भी प्रदान करेंगे। इस किट में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, आइवरबैक्टिन, विटामिन सी, जिंक सल्फेट, विटामिन बी कॉम्पलेक्स जैसी दवाइयों को शामिल किया गया हैं। इनके साथ दवाइयों को लेने के निर्देश भी किट के साथ दिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in