सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर विवादित टिप्पणी से युवाओं में नाराजगी, एसएसपी को पत्र सौंपा
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर विवादित टिप्पणी से युवाओं में नाराजगी, एसएसपी को पत्र सौंपा

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर विवादित टिप्पणी से युवाओं में नाराजगी, एसएसपी को पत्र सौंपा

वाराणसी, 18 जून (हि.स.)। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर टीवी एंकर अमीश देवगन के विवादित टिप्पणी को लेकर युवाओं में नाराजगी बढ़ रही है। गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बैनर तले युवाओं का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिला। युवाओं ने एंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा। दल में शामिल राजकुमार गुप्ता, बाबु अली साबरी, सौरभ कुरील, जाहिद हाशमी, मोहम्मद इजहार, जावेद खान, गुलफाम, मुशर्रफ हुसैन, गुड़िया साबरी ने एंकर के गिरफ्तारी की मांग भी की। पत्रकारों से बातचीत में बाबु अली साबरी और वंचित अधिकार मंच के अध्यक्ष आबिद शेख ने कहा कि हिंदुस्तान की शान ख्वाजा गरीब नवाज़ की तौहीन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आबिद ने कहा कि एक न्यूज़ चैनल के एंकर अमिश देवगन की गलत टिप्पणी से उनके चाहने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं। उधर,ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती पर विवादित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में भी लोग नाराजगी जता रहे हैं। लोग एंकर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। हालाकि एंकर ने इस मामले में ट्वीटर के जरिये माफी मांग ली है। इसके बावजूद लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in