केजरीवाल ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
केजरीवाल ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

केजरीवाल ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। यहां लगातार कोरोना संक्रमितों के आकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी में अबतक कोरोना के 32,810 मामले सामने आ चुके हैं, वही इससे 984 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से बुधवार की देर शाम को मुलाकात की। केजरीवाल ने गृहमंत्री से दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि गृहमंत्री अमित शाह से मिला और दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को भी दिल्ली में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। आज भी 1501 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 32,810 पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 984 पहुंच गया है। इसके अलावा 19,581 अभी एक्टिव केस हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रतीक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in