ग्रामीण क्षेत्र को लक्ष्य कर कायस्थ महासभा ने बढ़िया काम किया : रामटहल चौधरी
ग्रामीण क्षेत्र को लक्ष्य कर कायस्थ महासभा ने बढ़िया काम किया : रामटहल चौधरी

ग्रामीण क्षेत्र को लक्ष्य कर कायस्थ महासभा ने बढ़िया काम किया : रामटहल चौधरी

रांची , 18 जून (हि.स.)।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश ने कोविड-19 के संबंध में जागरूकता और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये ओरमांझी के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में होम्योपैथिक दवा "आर्सेनिक एल्बम 30" का वितरण किया । कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र अभी तक अपेक्षाकृत कोरोना से अबतक बचे हुए हैं लेकिन उसपर अधिक ध्यान देने की जरुरत है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जागरूकता फैलाने और बचाव के लिए अच्छा काम किया है और इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे वायरस का केवल आपसी एकता, सद्भावना एवं अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत कर ही मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और मुम्बई में कोरोना की विकरालता वास्तव में हम सभी के लिये चेतावनी है। इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि अब सभी को यह सौगंध खाने की जरुरत है कि सभी लोग कोरोना एवं सोशल डिस्टेंस के संदर्भ में सभी सरकारी एवं प्रशासनिक दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करेंगे। उन्होंने सभी को कोविड-19 की गंभीरता को समझते हुए सभी लोगों तक सच्ची, सटीक, विश्वसनीय एवं नवीनतम जानकारी पहुंचाने का संकल्प लेने की अपील की। सभी को यह सीख लेनी चाहिये कि अपनी सुरक्षा के प्रति हम सभी जिम्मेदार बनें और अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायें । उन्होंने सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंश के नियमों का पूरी तरह पालन करने के साथ मास्क का हमेशा उपयोग करने की जरूरत बतायी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के निर्णयानुसार झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में विशेष रूप से आम ग्रामीणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये विशेष अभियान चलाने की योजना के तहत गुरुवार को राजधानी के ओरमांझी प्रखण्ड में शहीद शेख भिखारी चौक, टिकैत उमराव के शहीद स्थल से अभियान प्रारम्भ हुआ। उसके बाद चुटूपालू, दोहाखातु, बनखेता, खीराबेरा, हरेटोला, पिस्का, इचादाग, हलवाडीह, चीतू, पुंदाग, होमबई, गेतलातु, केदल से लेकर बीआईटी मेसरा तक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक अलग-अलग स्थानों पर अवि होमियो हाल एवं झारखण्ड होमियोपैथी एसोसिएशन के डॉ.राजीव कुमार और मन्नत होमियो हाल के राजेश कुमार के सहयोग से कुल 7000 लोगों को आर्सेनिक 30 दवा दी गयी जिसका सीधा लाभ 35000 लोगों को होगा। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने शरीर की प्रतिरोध क्षमता के उन्नयन के लिये आर्सेनिक 30 एल्बम की अनुशंसा की है। विविध स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमो में विविध स्थानों पर रामधन बेदिया, नरेश कुमार यादव, सुधीर कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिन्हा, हरिकृष्ण शर्मा, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव मुन्ना, विजय मिश्रा, दिनेश कुमार गुप्ता, मो.हफ़ीज़, राजा खान, गुलशन बेदिया, मुनेश महतो, सुभद्रा देवी, लखिन्दर महतो, सलीमा खातून, रानी देवी शीला तिग्गा, शैलेन्द्र महतो, महादेव करमाली सहित अनेक लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिन्टू, जयदीप सहाय, राजीव रंजन सिन्हा, आलोक परमार, संजय शौर्य, राकेश रंजन बब्लू, संजय समर, सूर्य विकास मिंज, विजय कुमार सहित एबीकेएम के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हिंदुस्थान समाचार/ विनय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in