katghora-suspected-deputy-ranger-found-dead-in-roadside-depot-at-roadside-depot
katghora-suspected-deputy-ranger-found-dead-in-roadside-depot-at-roadside-depot

कटघोरा : वनमंडल के डिपो में पदस्थ डिप्टी रेंजर की संदिग्ध रूप से सड़क किनारे मिली लाश

कोरबा, 14 मार्च (हि स) । वनमण्डल के उत्पादन डिपो कसनिया में रविवार को पदस्थ फॉरेस्ट के डिप्टी रेंजर स्तर के एक कर्मी की लाश संदिग्ध रूप से सड़क के किनारे से बरामद की गई है। मृतक डिप्टी रेंजर का नाम कंचराम पाटले पिता पूरन पाटले (58) था। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शव को बरामद कर लिया है। कटघोरा पुलिस ने मामले में मर्ग कायमी के बाद सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है। पुलिस ने मौत की वजह जानने और तथ्यों की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी तलब किया है। इस सम्बंध में बताया गया कि कंचराम पाटले उत्पादन डिपो के बेरियर में पदस्थ था। वे स्थानीय वनमण्डल के 5 परिसर में निवास करते थे। शनिवार को शाम 7:30 बजे वह अपने मकान से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे, लेकिन आज सुबह उनका शव बेरियर के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना फौरन 112 को दी गई। प्राथमिक परीक्षण में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिस वजह से मामला संदिग्ध हो गया है। बहरहाल लाश को पीएम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in