katghora-chhattisgarh-shramjeevi-patrakar-sangh-honored-50-women-with-quotcorona-warrior-awardquot
katghora-chhattisgarh-shramjeevi-patrakar-sangh-honored-50-women-with-quotcorona-warrior-awardquot

कटघोरा : छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 50 महिलाओं को “कोरोना योद्धा सम्मान” से किया सम्मानित

कोरबा / कटघोरा, 08 मार्च (हि.स.)। छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा द्वारा सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 50 महिलाओं को "कोरोना योद्धा सम्मान" पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला बाल विकास एवं नगर पालिका परिषद की महिला कार्यकर्ताऑ का सम्मान किया गया। कोरोना काल में कटघोरा में कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिलने से राज्य का पहला हॉटस्पॉट बना, यहां पर पूर्णतः लॉक डाउन की स्थिति निर्मित हो गई थी। इस समय महिला कर्मचारियों ने अपनी जान को जोखिम में रख कर जो अपनी सेवा का परिचय दिया था वह प्रशंसनीय थी। छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुरषोत्तम प्रमिला कंवर एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा रामशरण कंवर, नोहर कंवर, कटघोरा डीएफओ शमा फारूकी, कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की अध्यक्ष भावना जायसवाल, नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल, कटघोरा उप थाना प्रभारी अशोक शर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कटघोरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुद्रपाल सिंह कंवर ने की। महिला समाज और घर का अहम हिस्सा है सम्मान समारोह में पुरषोत्तम प्रमिला कंवर ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले उन्होंने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर की सभी कोरोना योद्धा महिलाओं को बधाई दी और कहा कि वे स्वयं कटघोरा की बेटी हैं । आज उन्हें अपने ही नगर में मंच पर बोलने का अवसर मिला है। घर सिर्फ दीवारों और साज़-सामान से नहीं बनता, बल्कि घर औरत से मुकम्मल होता है। महिलाएं घर परिवार का अहम हिस्सा होती है। लड़की मां-बाप के घर में बेटी बनकर जन्म लेती है तो घर की रौनक बनती हैं। पति के घर जाती है तो उसकी जिंदगी और उसके घर को रौशन करती है। जिस घर में औरत का वास नहीं वो घर बेहद सूना और खालीपन से भरा होता है। हर लड़की मां, बहन और बेटी के रूप में पहले अपने बाप के घर की रौनक बनती है फिर अपने पति के घर की रौनक बनती है। महिलाएं समाज और घर का अहम हिस्सा है इसलिए उनका सम्मान भी जरूरी है। आज के इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान कार्यक्रम में छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल मित्तल, छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, उपाध्यक्ष शारदा पाल, सचिव आशुतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्या साहू एवं बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in