रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, कानपुर रेफर

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, कानपुर रेफर

- सीएससी में कराया गया भर्ती, हालत नाजुक कानपुर रेफर फतेहपुर, 20 जून (हि.स.)। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया है। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बसंती खेड़ा गांव मोड़ के समीप रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार सानू जयसवाल(30) पुत्र रमाशंकर जायसवाल निवासी अनवर खेड़ा थाना आसीवन जनपद उन्नाव गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लगी रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि घायल युवक शराब के ठेके में सेल्समैन है और अपनी ड्यूटी में जा रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक रोडवेज बस लेकर निकल गया। पुलिस टक्कर मारने वाली बस का पता लगा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in